आबकारी अधिकारियों को दी ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम की जानकारी
शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक्साइज ई-गवर्नेंस प्रणाली के तहत ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को लागू करने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 17 और 18 अगस्त को शिमला में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यशाला के दौरान फील्ड के अधिकारियों को इस आधुनिक प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की मदद से हिमाचल प्रदेश लोक वित्त प्रबंधन- क्षमता निर्माण (एचपीपीएफएम-सीबी) की इस परियोजना के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग की कई प्रक्रियाओं का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। इस हाईटेक प्रक्रिया से विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के दक्षिणी जोन के जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और बीबीएन के अलावा जोनल स्तर के अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रवक्ता ने बताया कि विभाग के अन्य दो जोन के अधिकारियों तथा विभिन्न बाहरी हितधारकों के लिए भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला के उद्घाटन और समापन सत्र की अध्यक्षता राज्य कर और आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. राजीव डोगरा ने की। उन्होंने कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।