आप’ मे घर वापसी के बाद सतीश ठाकुर ने भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा से ‘आप’ में घर वापसी कर चुके पूर्व संगठन मंत्री सतीश ठाकुर ने शिमला में पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वे भटक गए थे और उन्हें भाजपा द्वारा तरह तरह के प्रलोभन दिए गए थे और आप मे उस समय कुछ समस्याएं चल रही थी जिन्हें अब बातचीत के बाद सुलझा लिया गया है और भाजपा में जाने के बाद समझ आया कि भाजपा झूठ के पुलिंदों पर टिकी है उन्होंने कहा कि आज उन्हें वापिस आम आदमी पार्टी में आकर प्रसन्नता है की वे ईमानदार पार्टी के साथ जुड़े हैं उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी और निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेगी