आज सुबाथू के श्री गूग्गा माडी कमेटी की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें की मेले से संबंधित विषयों पर
आज सुबाथू के श्री गूग्गा माडी कमेटी की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें की मेले से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। श्री गुग्गा मा डी का हर वर्ष लगने वाला मेला पिछले दो सालों से केरोना महामारी के चलते नहीं हो सका।
इस वर्ष दो सितम्बर से पांच सितम्बर तक लगने वाले मेले की तैयारियां की तैयारियों के संबंध में की गई बैठक कमेटी के प्रधान श्री भूमेश सिंगला की अध्यक्षता में हुई जिसमें की मेले में लगने वाले मनोरंजन के साधन झुलो ओर संस्कृति कार्यक्रमों तथा अन्य कार्यों कि देख रेख के विषयों पर चर्चा हुई। झूलो ओर संस्कृति संध्या में होने वाले कार्यक्रमों के लिए खुली निविदाओं के लिए आवेदन सोलह जुलाई तक मांगे गए हैं । मेले की आम सभा में लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया।