आज शिमला सचिवालय में कर्मचारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त उपाध्य्क्ष श्री घनश्याम शर्मा जी से मिलकर उन्हे बधाई और शुभकामनाएँ दी
हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-आज शिमला सचिवालय में कर्मचारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त उपाध्य्क्ष श्री घनश्याम शर्मा जी से मिलकर उन्हे बधाई और शुभकामनाएँ दी।साथ मे अराज पत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी कुमार से भी भेंट की। इस अवसर पर मेरे साथ भारतीय राज्य पैन्शनरज संघ ज़िला सोलन के अध्यक्ष बाबु राम ठाकुर,महा सचिव श्यामा नंद,ओंम प्रकाश गर्ग,हरिदास ,पथ परिवहन सेवा निवृत समस्या समाधान के सह स्योजक गुलाब चन्द,व अन्य साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर घन श्याम जी से विस्तृत चर्चा की।