आज शाम 6 बजे तक नाहन सहित इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
नाहन, 20 फरवरी :
आज सोमवार को नाहन तथा उसके आस पास के सभी क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।33KV गिरिनगर नाहन,33/11KV सबस्टेशन दो सड़का तथा वहां से निकलने वाले सभी 11KV फीडरों पर आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है।
समस्त नाहन शहर सहित शंभुवाला बडाबन, सतीवाला, बोहलियो मातरभेडो, कटासन, गाड्डा-भुड्डी, विक्रम बाग, आमवाला, सैनवाला, बाकाबड़ा, देवनी मोगीनंद, बोगरिया-घाट सलानी- कटोला, गला, सुरला चासी, जब्बल का बाग, जमटा, पंजाहल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह पावर कट सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।