आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला शांमती सोलन में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया।
स्मार्ट के सहयोग से चल रहे *टीबी चैलेंज* कार्यक्रम के तहत आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला शांमती सोलन में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य देवेश्वरी करने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को टीबी के लक्षण उसकी जांच के बारे में जानकारी दी। उपस्थित अभिभावकों ने भी ट्यूबरक्लोसिस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। रेडियो सोलन 90.4Mhz के उद्घोषक अनिल राजपूत ने बताया स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज कार्यक्रम को 90.4Mhz रेडियो सोलन पर सुन सकते हैं।इस जागरूकता अभियान के माध्यम से सोलन के लोगों में टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का एक उद्देश्य स्मार्ट और सोलन रेडियो 90.4 MHz का है।