आज भी हो सकती है भारी बारिश, प्रशासन की बात माने जनता: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि राज्य में आज भी भारी बारिश की आशंका है और जनता प्रशासन के दिए दिशानिर्देशों का पालन करे।

श्री चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि प्रदेश में कल से भारी वर्षा हो रही है और आज भी कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका है। कल से भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, अशोकनगर, गुना, सागर और विशेषकर नर्मदा के कैचमेंट एरिया में मण्डला, डिण्डोरी से जबलपुर, हरदा, नर्मदापुरम से लेकर सीहोर और रायसेन तक में भी काफी बारिश हुई है।

उन्होंने कहा कि नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। प्रशासन का हरसंभव प्रयास है कि इन बांधों से पानी नियंत्रित तरीके से निकालें और बाढ़ की स्थिति निर्मित ना हो। आज भी भारी वर्षा की आशंका है, इसलिए जलस्तर काफी बढ़ सकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रभावित जिलों के निवासियों से निवेदन है कि सावधानी जरूर रखें। उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं, सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के संपर्क में हैं। जहां पानी ज्यादा बढ़ने की आशंका है, वहां एसडीआरएफ की टीम भेज दी गई है।

उन्होंने आग्रह किया कि जनता प्रशासन की बात जरूर मानें और प्रशासन अगर ऊंचे स्थानों पर जाने को कहे तो जनता ऊंचे स्थानों पर चले जाए। जब जाएं, तो मूक पशुओं को खोल कर उन्हें साथ ले जाएं। सबकी जिंदगी बचाना सरकार के लिए सबसे अहम है। प्रशासन का हरसंभव प्रयास होगा कि स्थिति विकट ना बने, लेकिन इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button