आज जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की तीन दिवसीय चंबा दौरे के दौरान आज बनीखेत में निरीक्षण
हिमाचल प्रदेश
जिला चंबा
आज जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की तीन दिवसीय चंबा दौरे के दौरान आज बनीखेत में निरीक्षण, कुटीर एवं विभिन्न पेयजल वह सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही चौहड़ा- बनीखेत व इसके साथ लगते विभिन्न गांवों की उठाओ पेयजल योजना का निरीक्षण भी किया साथ ही ग्राम पंचायत बनीखेत को सीवरेज परियोजना की शिविर की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। काबिले गौर है कि इन सभी योजनाओं के अलावा 8 करोड रुपए विभिन्न योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। मंत्री द्वारा स्थानीय भूरु नाग देवता मंदिर में भी शीश नवाया तथा पूजा अर्चना की महेंद्र सिंह ठाकुर कल चुराह दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।