आजादी के अमृत महोत्सव पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का आह्वान, हर-घर फहराया जाए तिरंगा
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. देश-प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सभी लोगों से इस मौके पर अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया है.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि देश को आजादी कई स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद मिली. इसके बाद देश तेजी के साथ आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह मौका है कि जब हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करें. उन्होंने प्रदेश भर के सभी लोगों से आह्वान किया कि अपने अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनें.