आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 75 वर्षों में विद्युत क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों पर देशभर में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पर्व आयोजित किया जा रहा है

यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बिजली महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत अपने संबोधन में दी।
उन्होंने बताया कि शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर प्रेक्षा गृह में 27 जुलाई, 2022 को आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा 28 जुलाई, 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र मंे प्राप्त उपलब्धियों के वृत चित्र दर्शाए जाएंगे जबकि नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिजली की बचत, उपभोक्ताओं के अधिकार तथा विद्युत उपयोगिता के प्रति जागरूकता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में हिम ऊर्जा व बिजली विभाग द्वारा प्रदर्शनियों का भी कार्यक्रम स्थलों पर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों एव कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिला में 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अधीक्षण अभियंता एचपीएसइबी लक्ष ठाकुर, उप महाप्रबंधक एसजेवीएनएल शुभम सूद, अधिशाषी अभियंता शहरी एचपीएसइबी तनुज चैपड़ा, अधिशाषी अभियंता सुन्नी जितेन्द्र बिश्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button