आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान वन विभाग के सहयोग से खरडहट्टी स्कूल ने किया पौधारोपण
शिक्षा उप निदेशक उच्चतर जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-राजकीय उच्च पाठशाला खरडहट्टी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वन मंडल कुनिहार के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिक्षा उप निदेशक उच्चतर जगदीश नेगी ने शिरकत की व् विशेष तौर पर वन मंडलाधिकारी कुनिहार एच. के. गुप्ता मौजूद रहे ।उनके आगमन पर आगमन पर मुख्याध्यापिका ममता गुप्ता ने उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि शिक्षा उप निदेशक उच्चतर जगदीश नेगी, वन मंडलाधिकारी कुनिहार एच. के. गुप्ता एवं मुख्याध्यापिका ममता गुप्ता ने पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्कूली बच्चो सहित अन्य सभी मौजूद अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने पोधारोपण किया। जगदीश नेगी ने कहा कि वन ही प्रकृति की सुंदरता को बढाते है व् वनों से वातावरण भी शुधा बना रहता है । परिवार से एक व्यक्ति को अपने नाम का एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । वन मंडलाधिकारी एच. के. गुप्ता ने कहा कि खरडहट्टी विद्यालय में पोधारोपण किया गया है । वनों से ही हमारे जिव जन्तु सुरक्षित है। जितना हमरे आस पास वन क्षेत्र सुरक्षित रहेगा उतना ही वंहा का वातावरण साफ़ रहेगा ।आगजनी से वन सम्पदा को काफी नुकसान हो जाता है । इसलिए सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ।