आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान धोखाधड़ी के 94 मामलों का पता चला
आगरा, 29 सितंबर
आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली में 26 और 27 सितम्बर को कुल 94
उम्मीदवारों ने कथित तौर पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना के निदेशक (भर्ती
आगरा केन्द्र) कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि
पकड़े गये सभी उम्मीदवार आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिलों के थे। उन्होंने बताया कि इन 94
मामलों में 38 मामलों में उम्मीदवारों ने अपनी जन्मतिथि को पांच से छह साल तक बदल दिया है
और फर्जी दस्तावेजो के आधार पर कई बार अपने निवास प्रमाण पत्र भी बदले हैं।
उनके अनुसार अभ्यर्थियों ने मैट्रिक की मार्कशीट और जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ की है और इन
सभी 94 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने कपटपूर्ण प्रयास को स्वीकार किया है। उनके अनुसार भर्ती
प्रक्रिया में कड़ी सतर्कता और पारदर्शिता के चलते ये मामले पकड़े जा रहे हैं।
कर्नल सुदेश भांगरा ने रैली के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे ऐसे सभी
कपटपूर्ण प्रयासों से बचें और दलालो से प्रभावित न हों, अगर भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती
है तो उन उम्मीदवारों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।