आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. जनक राज ने दिया नौकरी से इस्तीफा, रखेंगे राजनीति मे कदम
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का नोटिस प्रधान सचिव शिक्षा हिमाचल सरकार को भेजा है।
डॉ जनक राज ने नोटिस में आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और न्यूरोसर्जन के पद छोड़ने की बात लिखी है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले नोटिस देना जरूरी होता है और इसी प्रोटोकॉल के तहत उन्होंने नोटिस दिया है। सरकार को भेजे नोटिस में उन्होंने जिक्र किया है कि घरेलू वजहों से उन्हें सरकारी नौकरी में बने रहने में कठिनाई हो रही हैं। नौकरी से इस्तीफे के बाद डा. जनक राज का राजनीति में कदम रखना तय है।अब वह सियासी पारी खेलने की तैयारी करने लगे हैं। चर्चा है कि वह भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें आईजीएमसी का एमएस बनाया गया था। चंबा जिला के रहने वाले डॉ जनक राज पिछले कुछ समय से भरमौर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं।