अवैध खनन करते जेसीबी व ट्रैक्टर पकड़ा । इंदौरा
अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए डमटाल पुलिस, एन्टी माइनिंग सेल व माइनिंग विभाग ने भदरोआ स्थित चक्की खड्ड में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को डमटाल पुलिस, नारकोटिक्स एंड एन्टी माइनिंग सेल की टीम व माइनिंग इंस्पेक्टर संयुक्त रूप से गश्त पर थे। इस दौरान भदरोआ की चक्की खड्ड में उन्हें एक जेसीबी खनन करते हुए दिखी और उसके साथ ही एक ट्रैक्टर भी खड़ा था। इसपर टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने माइनिंग इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की शिकायत के आधार पर अजय पठानिया व शीलू दोनों निवासी भदरोआ के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। डमटाल थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। एएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अवैध खनन की जानकारी पुलिस से साझा करने की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से इस अवैध कारोबार को रोका जा सकता है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है पर जनसहयोग से इसपर जल्द नकेल कसी जा सकती है।