अर्नी विश्वविद्यालय में कांस्य पदक विजेता मधु कुमारी का भव्य स्वागत

इंदौरा
अर्नी विश्वविद्यालय हमेशा हिमाचल की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। आज अर्नी विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व का क्षण है, कि अंतरराष्ट्रीय पेनचक्क सिलट प्रतियोगिता में मधु कुमारी ने भाग लेकर कांस्य पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है। मलेशिया के मेलाका शहर में 26 से 31 जुलाई तक खेली गई अंतरराष्ट्रीय पेनचक्क सिलट प्रतियोगिता में भारत की टीम में शामिल हिमाचल प्रदेश की मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी मधु कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया है। मधु कुमारी गांव डमटाल, तहसील इन्दौरा, जिला कागड़ा की रहने वाली है एवं वह सीमा सशस्त्र बल में कार्यरत है। इस अवसर पर अर्नी विश्वविद्यालय परिसर में मधु कुमारी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया एवं हिमाचली टोपी, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इसी दौरान मधु कुमारी ने अपने जीवन के सफर पर प्रकाश डाला और खेल के महŸव के बारे में बताते हुए आज की युवा पीढ़ी को खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए प्रोतसाहित किया। इसी उपलक्ष्य पर श्री विवेक सिंह (माननीय चांसलर), वाईस-चांसलर प्रौ0 (डॉ0) उमेश शर्मा एवं श्री चेतन विकास (सी0ई0ओ0-के डी एजुकेशन ट्रस्ट) ने उनका देश का नाम रोशन करने एवं अर्नी विश्वविद्यालय के परिसर में पधारने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर समस्त अर्नी परिवार ने इस समारोह में उपस्थित रह कर मधु कुमारी जी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button