अर्की उपमंडल का कावड़ दल जयभोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से पँहुच गया।

27 जुलाई,कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-अर्की उपमंडल का कावड़ दल जयभोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से पँहुच गया। लुटरू महादेव सुधार सेवा समिति अर्की का 15 कावड़ का जत्था 11 जुलाई को गंगोत्री से पवित्र जल लेते हुवे ऋषिकेश,, हरिद्वार से लगभग 700 किलो मीटर की पैदल यात्रा के पश्चात मंगलवार देर सांय अर्की उपमंडल की सीमा पर पंहुचा। वहीँ हर हर गंगे शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट कुनिहार का कावड़ दल 18 जुलाई से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल चलकर कुनिहार पँहुच गया। जिन्होंने बुधबार को प्राचीन शिव तांडव गुफा परिसर में स्थापित स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन किये व् यात्रा के दौरान साथ लाये गंगाजल से स्वयम्भू शिवलिंग का अविशेक किया । तत्पश्चात कावड दल प्राचीन शिव मंदिर तालाब, ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में शिवलिंग के दर्शन किये व् उनका अविशेक किया । कुनिहार में कावड दल के पंहुचने पर स्थानीय धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा उनका फुल मालाओ से स्वागत किया गया व् सम्पूर्ण क्षेत्र में सकिर्तन करते हुवे कावड यात्रा निकाली गई