अरूणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

नयी दिल्ली
सेना का एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर आज अरूणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सेना के अनुसार दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर अरूणाचल प्रदेश के उपरी सियांग जिले में उडान भर रहा था। दुर्घटना ऐसे स्थान पर हुई है जो सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है इसलिए तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है।
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए वायु सेना और सेना संयुक्त बचाव टीमें जुटी हुई हैं। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।