अमिताभ गौतम होंगे चीफ प्रिंसिपल कंजर्वेटर एडमिन, सरकार ने बदले 21 IFS व 19 HFS

शिमला, 15 फरवरी :

नई सरकार बनने के बाद लग रहा था कि जिलों के डीसी व एसपी बदले जाएंगे। मगर प्रदेश सरकार ने 40 वन विभाग के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। थोक में किए गए तबादलों में सरकार ने 21 आईएफएस व 19 एचएफएस अधिकारियों को बदल दिया है। प्रधान सचिव वन ओंकार शर्मा ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है।

अमिताभ गौतम को चीफ प्रिंसिपल कंजर्वेटर एडमिन का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, राजेश जे एक्का को फोरेस्ट मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया है। एडिशनल चीफ कंजर्वेटर एसके काप्टा को फाइनेंस, प्रदीप कुमार को रिसर्च व
ट्रेनिंग स्कूल सुुंदरनगर की जिम्मेदारी मिली है। स्टेट फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर पद पर राजेश शर्मा को नियुक्ति मिली है।

सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे वसंथा किरण बाबू को फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद पर नियुक्ति दी गई है। एडिशनल प्रिंसिपल  कंजरवेटर फॉरेस्ट हर्षवर्धन को एफसीए, मृत्युंजय माधव को डिप्टी  कंजरवेटर  फॉरेस्ट पॉलिसी एंड लाॅ उना लगाया गया है।

कुणाल अंग्रिश को डिप्टी  कंजरवेटर फोरेस्ट सोलन, यशुदीप सिंह को इसी पद पर धर्मशाला व रमन शर्मा को डायरेक्टर जाइका के पद पर नियुक्ति दी गई है। नरेंद्र प्रकाश को डिप्टी  कंजरवेटर   फोरेस्ट डलहौजी, सौरव को इसी पद पर सुंदरनगर, ऐश्वर्य राज को पांवटा साहिब, संगीता चंदेल को नाहन, मंदार उमेश को भरमौर, अनिकेत मारुति को लाहौल, कृतज्ञ कुमार को चंबा, प्रवीण कुमार को पार्वती, सुशील कुमार को उना व संजीव शर्मा को नालागढ़ भेजा गया है।

वहीं, एचएफएस अधिकारियों को रेणु सहजल, शीतल शर्मा व राजीव कुमार को प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफिस में डीएफओ लगाया गया है। श्रेष्टा नंद को बीपीओ हमीरपुर, कमल भारती को डीएफओ मंडी, नरेंद्र सिंह को डीएम चौपाल व सुभाष चंद को डीपीओ नाहन के रूप में नियुक्ति दी गई है।

दिनेश शर्मा को डीएफओ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला, प्रदीप शर्मा को डीएफओ ठियोग, संजय कुमार को डीपीओ चंबा के पद तैनाती दी गई है। राजीव कुमार को डीपीओ मंडी, रामपाल को डीपीओ धर्मशाला, अजय कुमार को डीएफओ  चंबा, राजेश शर्मा को डीएफओ शिमला, सरोज वर्मा को मुख्य कार्यालय में डीएफओ के पद पर नियुक्ति मिली है।

दिनेश पाॅल को डीपीओ बिलासपुर, मनोज को सिराज, अमित शर्मा को एपीडी धर्मशाला, जंगवीर सिंह दुल्टा को चीफ कंजर्वेटर ऑफिस बिलासपुर में डीएफओ के पद पर तैनाती मिली है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button