अमरावती अपार्टमेंट्स बददी में तीन दिवसीय शिव कथा का शुभारंभ

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री  दुर्गा मंदिर, अमरावती अपार्टमेंट्स  बददी   में तीन दिवसीय भगवान शिव कथा का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस में संस्थान के संस्थापक एवं संचालक  आशुतोष महाराज  की शिष्या साध्वी मीनाक्षी भारती  ने सती प्रसंग का सुंदर  भजनों एवं चौपाइयों के साथ व्याख्यान किया साध्वी  ने कहा कि भगवान शिव अपनी अर्धांगिनी सती को संग लेकर अगस्त्य मुनि  के आश्रम में श्री राम कथा को श्रवण करने जाते है परन्तु अहं भाव के कारण सती श्रद्धा से कथा को श्रवण नहीं करती जिस कारण जब प्रभु राम को साधारण नर लीला करते हुए देखा तो भ्रमित हो गई मन में संशय उत्पन्न हो गया कि वह ब्रह्म जो सर्वव्यापक, ईच्छा रहित, माया रहित और अगोचर है शरीर धारण कर भगवान कैसे हो सकता है महादेव  के कहने पर प्रभु राम की परीक्षा लेने गई तो असफल हो गई भगवान शिव स्वयं अपने मुख से बताते हैं कि ईश्वर तर्क-वितर्क, मन, वाणी, बुद्धि से अति परे है। तर्क बुद्धि से दिया जाता है और जिसकी जितनी बुद्धि तीव्र होगी, वह उतना अच्छा तर्क दे सकता है। रावण जो चार वेदो का ज्ञाता था, ने भी अपनी बुद्धि का प्रयोग किया, धोखा खा गया। पूर्ण सतगुरू द्वारा दिव्य दृष्टि उद्घाटित होने के पश्वात ही ईश्वर के नर रूप को समझा जा सकता हैअत: एक तत्ववेता सतगुरू की कृपा से ब्रह्मज्ञान प्राप्त करना चाहिए।
कथा के दौरान साध्वी मंजीत भारती  एवं साध्वी मनप्रीत भारती जी ने सुमधुर भजनों का गायन करके उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध किया प्रथम दिवस कथा को विराम प्रभु की पावन आरती करके दिया गया प्रभु की पावन आरती में अमरावती अपार्टमेंट्स के मैनेजर  परमिन्दर बग्गा सहित सभी निवासि अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button