अब विदेशों में भी मिलेगा उत्तराखंड का आम, शहद व राजमा
उत्तराखंड का आम, शहद और राजमा का स्वाद अब विदेशों में भी चख सकेंगे। इसकी शुरुआत पहली बार राज्य सरकार ने इसकी पहली खेप के निर्यात से कर दी है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शिविर कार्यालय में एपिडा के माध्यम से राज्य में उत्पादित इन खाद्य वस्तुओं की प्रथम खेप अन्तरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात हेतु ले जाने वाले वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर 1.5 टन आम, 28 टन राजमा एवं 80 टन शहद का अन्तरराष्ट्रीय बाजार के लिए निर्यात किया गया।