अफगानिस्तान में भूकंप से छह की मौत,नौ घायल
अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के प्रांतीय प्रमुख एहसानुल्लाह एहसान ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “स्थानीय समयानुसार तड़के करीब दो बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर नोर्गल जिले के मजार दारा इलाके में छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।”
उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रांत में भूकंप से बड़ी संख्या में घर तबाह हो गए। जान-माल के नुकसान का सही आंकड़ा जानने के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार, 5.3 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र पड़ोसी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर से 38 किमी उत्तर पूर्व में था। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।