अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक युवक ने की आत्महत्या

राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र में आज एक युवक के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रैगर मौहल्ला नया शहर निवासी दीपक रैगर ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर उससे झूल गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल मोर्चरी में पहुंचाया। युवक के आत्महत्या कर लेने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।