अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अर्की द्वारा एसएफडी के माध्यम से देवरा वन क्षेत्र में पोधरोपन किया गया
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अर्की द्वारा एसएफडी के माध्यम से देवरा वन क्षेत्र में पोधरोपन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डीके उपाध्याय जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण करना अर्थात समय समय पर पोधे लगाना व उनकी देखभाल करना।इसमें एरेना इन्फो सॉल्यूशन इंस्टीट्यूट व देवरा पंचायत की महिला मंडल ने अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि अश्विनी जी, बलवीर ठकराल जी, मनन जी,इकाई अध्यक्ष अंकिता ठाकुर जी, हर्षा जी, सन्नी जी,अदिति जी,सुकन्या जी,महिमा जी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।