अकैडमिक हब के नाम से होगा विख्यात बिलासपुर का सदर चुनाव क्षेत्र : सुभाष ठाकुर
बिलासपुर
सदर विस क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हर सुविधा से संपन्न सदर विस क्षेत्र अब अकैडमिक हब से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। यहां पर एक हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कालेज का भवन पूरी तरह से तैयार है तथा अतिरिक्त साढ़े तीन बीघा जमीन की आवश्यक्ता को भी पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कालेज के भवन पर 140 करोड़ रूपए व्यय हुए हैं। छात्र व छात्राओं के हाॅस्टल की व्यवस्था तैयार है। कांग्रेस के समय यहां से नगरोटा बगवां चले गए इस कालेज को बिलासपुर लाकर भाजपा ने अपने वचन को निभाया है। बंदला धार को पहले साहसिक खेलों के नाम से जाना जाता रहा है अब इसमें शिक्षा का भी एक नया अध्याय जुड़ गया है। निकट भविष्य में यहां पर स्नोतकोतर कक्षाओं के साथ विद्यार्थियों को अनुसंधान की सुविधा भी मुहैया होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पीजी कालेज में साइंस स्ट्रीम के तीन विषयों में अब बच्चे यहां पर मास्टर डिग्री कर सकेगें। जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार पर 86 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है जिससे बच्चों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सदर में बढ़ रहे शिक्षा के प्रचनल से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को लेकर काफी हो हल्ला किया था लेकिन भाजपा सरकार तथ्यों और वास्तविकता पर काम करती है। भाजपा ने जो कहा था उसे कर दिखाया है। पत्रकारवार्ता में शहरी इकाई अध्यक्ष मदन राणा, आईटी सैल प्रभारी हर्ष मैहता तथा हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसीपल एसपी गुलेरिया भी मौजूद थे।