अंजली, संगीता और हरप्रीत मेहंदी प्रतियोगिता में अव्वल रही

बददी,30 जुलाई।
सचिन बैंसल
बद्दी स्थित बिरला टैक्सटाईल कंपनी के प्रागण में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में महिला अधिकाारियों्र कामगारों के मध्य जूड़ा बनाने केश श्रृंगार तथा मंहेदी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कंपनी में कुल 232 महिलाओं ने इस प्रातियोगिता में भाग लिया । पहले राउंड में 45 महिालाएं चुनी गई। फाईनल राउंड में मेंहदी प्रतियोगिता में अजंली, संगीता और हरप्रीत रही। तसलीम, गुन्जा कुमारी तथा सीमा दूसरे स्थान पर रही। जूड़ा केश श्रृंगार प्रातियोगिता में प्रथम स्थान अजंली, रामजानकी तथा पिंकी रही जबकि तहसलीम, विद्या तथा प्राभा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कंपनी के उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि कंपनी में यह आयोजन महिलाओं के उत्साहवर्धन और सम्मान के प्रतीक के रूप में मनाया गया। इस आयोजन में उद्योग में कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया। महिलाएं इस अवसर पर अति उत्साहित रही तथा प्रबंधन की ओर से इस प्रकार के आयोजन को सराहना की। उन्होंने सभी विजेता महिलाओं को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार से महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेगें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राम पाल डोगरा. भरत पराशर. अरिन्वद दुबे. सुलभ सिंगल. ब्र्रहमा मिश्रा रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव भी उपस्थित रहे।